Header Ads

Breaking News

वारिसलीगंज के मकनपुर गांव से 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में ठगी में प्रयुक्त सामग्री बरामद


Nawada जिले की पुलिस ने एक बार फिर वारिसलीगंज से 7 Cyber Criminals को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

साइबर अपराधी शनिवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से Reliance Finance जैसे निजी बैंकों से सस्ते दर पर loan आदि का प्रलोभन देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने में लगे थे. 

इसी बीच पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सात साइबर अपराधियों को धर दबोचने में सफल रही. जबकि मुख्य सरगना विक्की सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने में कामयाब रहा.

पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि किसी भी हाल में साइबर ठगी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने इन लोगों के पास से निम्न सामान बरामद की :

मोबाइल - 11.

सिम - 1.

कस्टमर डाटा - 11 पेज.

आधार कार्ड

पैन कार्ड

लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागजात बरामद किया है.

मकनपुर गांव के निम्न साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी :

1. गोपाल कुमार, 29 वर्ष, पिता-मंटून कुमार.

2. मनीष सिंह, 30 वर्ष, पिता-उदय सिंह.

3. मोहित कुमार, 20 वर्ष, पिता-मुकेश कुमार.

4. प्रिंस कुमार, 20 वर्ष, पिता-अजय राम.

5. रजनीश कुमार, 18 वर्ष, पिता-पंकज कुमार.

6. राकेश कुमार, 18 वर्ष, पिता-रणजीत राम.

7. शिशुपाल कुमार, 30 वर्ष, पिता-अशोक सिंह.

फरार सरगना की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

No comments