Header Ads

Breaking News

झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने वारिसलीगंज बाजार में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जरूरतमंदों को दी मुफ्त दवाईयां

Jharkhand College of Pharmacy के बैनर तले शनिवार को वारिसलीगंज बाजार के मेन रोड स्थित Reliance Smart Point के पास निशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर आयोजित कर करीब एक सौ से अधिक लोगों का Blood Pressure, Blood Sugar तथा Blood Group की जांच अत्याधुनिक मशीन से किया गया.वहीं, जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त दी गई.


बता दें कि वारिसलीगंज प्रखण्ड के कोचगांव ग्रामीण एवम Nawada Vidhi Mahavidyalaya Nawada के प्राचार्य, Jharkhand Teachers Training College, Jharkhand Law College, Jharkhand Evening Degree College तथा Jharkhand College of Pharmacy, Jhumaritilaiya, Koderma के संस्थापक सचिव डा.डी.एन मिश्रा के निर्देश पर शिविर लगा कर फार्मेसी कॉलेज के कर्मियों द्वारा मुफ्त जांच किया गया.


शिविर में फार्मेसी कालेज के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार ने बताया कि नवादा जिला में झारखंड कालेज आफ फार्मेसी द्वारा पहली बार जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें कई लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, बीपी तथा कई अन्य तरह का जांच किया गया. साथ ही, लोगों को मुफ्त में दवा एवं सलाह भी दी गई. 


वहीं, 10+2 Science के बाद Jharkhand College of Pharmacy Jhumaritilaiya, Koderma में D. Pharma तथा B.Pharma में नामांकन कराकर Health Sector में अपना भविष्य संवारने की विद्यार्थियों को सलाह दी गई. पढ़ाई के दौरान कालेज शुल्क में सरकारी सहायता प्राप्त करने के संबंध में भी जानकारी दी गई ताकि गांव देहात के गरीब विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकें. दूसरी ओर, क्षेत्र के कुछ प्रमुख लोगों से संपर्क कर उन्हें झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अपने बच्चे का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया.


मौके पर प्रो. उज्ज्बल कुमार, अनिल कुमार, नवादा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा, ललन कुमार, नेमधारी सिंह, भीम दास आदि ने शिविर में आये लोगो की जांच में सहयोग करते देखा गया.

No comments