Header Ads

Breaking News

वाल मेला तथा विज्ञान परियोजना प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जलवा


Nawada जिला अंतर्गत वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय के मेन रोड के.एन.मार्केट स्थित संत जॉन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को बाल मेला तथा विज्ञान परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियो ने अपना जलवा दिखाया.


विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार, निदेशक मंडल सदस्य सुनील कुमार, मोती कुमार, उमेश प्रसाद, प्राचार्य संतोष कुमार, उप प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक गुलशन कुमार, रवि आनंद एवम अन्य शिक्षक - शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


प्रदर्शनी में रॉकेट लॉन्चिंग, स्कूल भवन संरचना आदि विशेष रूप से सराहनीय रहा. बाल मेला के तहत पाव भाजी, बड़ा पाव भाजी, कलरफुल गोलगप्पा आदि कई प्रकार के अन्यान्य व्यंजन प्रशंसा के पात्र रहे.


इसी में  एक और भाग भी आकर्षण का केंद्र रहा और वह है, अभिभावकों का म्यूजिक चेयर रेस, जिसमे कई अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इसमें प्रथम विजेता पंपी झा, द्वितीय प्रियांशी झा एवम तृतीय गुरु प्रिया रहे. सभी प्रतिभागियों को प्रबंधक विपिन कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार एवम शिक्षकों द्वारा उत्साह वर्धक प्रेरणा एवम सुभाशीष दिया गया.

No comments