Header Ads

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव में साहित्यकार नरेन्द्र को मिला मगधराज साहित्य शिखर सम्मान


अशोक स्मृति संस्थान तथा साहित्य प्रेरणा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 9-10 दिसंबर 023 को Nalanda जिले की ऐतिहासिक नगरी Rajgir में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. 

इस साहित्यिक महाकुम्भ में हिन्दी-मगही के राष्ट्रीय कवि सह गीतकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह को Nawada के MP चंदन सिंह द्वारा मगधराज साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया.

दो दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी-मगही के मूर्धन्य साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह "रत्नाकर" ने किया. जबकि मंच संचालन कवि सह पत्रकार ओंकार शर्मा "कश्यप" ने की. 

साहित्य समागम में देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग एक सौ से अधिक कवि, लेखक, वक्ता, साहित्यकार तथा पत्रकार की गरिमामई उपस्थिति को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि  इस तरह का आयोजन बिहार के पावन धरती राजगीर में हो रहा है जो मेरे लिए गौरव का पल है.

मुख्य अतिथि वीरायतन की साध्वी चंदना माता ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर देश के कोने-कोने से आए हुए साहित्यकारों के साथ नेपाल से पधारे कवि बंधु को आशीर्वाद देती हूं और आप लोगों को वचन देती हूं कि अगले साल इस तरह के आयोजन का सारा भार वीरायतन उठाएगा. वीरायतन की ओर से सभी आगत  कवियों को आध्यात्म की कई पुस्तकें और थैले दिए गए.

मौके पर फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा, जयराम देवसपुरी, सौरभ कुमार, अभिमन्यु कुमार, देवेन्द्र विश्वकर्मा, वीणा कुमारी मिश्रा, ओंकार शर्मा कश्यप, निर्दाेष जैन तथा सुबोध कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग दोनों दिन राजगीर के विजय निकेतन सभागार में डटे रहे और सर्वभाषा में प्रस्तुत कवियों के काव्य पाठ का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया.

No comments