Header Ads

Breaking News

MEDICAL EXAM : NEET UG 2023 : नीट यूजी 2023 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस दिन हो रहा हैं शुरू.


 NEET UG 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंटरेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 यानी नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में बदलाव किया जा सकता है। 


इसको लेकर फिलहाल अभी घोषणा नहीं की गई है यह फीस में बढ़ोतरी नीट 2023 परीक्षा फॉर्म आने के बाद होगा। नीट यूजी 2023 की परीक्षा देश में मेडिकल, डेंटल आयुष और अन्य कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैं। 


इसमें एम्स एवं जिपमर जैसे संस्थान भी शामिल है। नीट यूजी की परीक्षा पिछले साल 13 भाषाओं में भाषाओं में आयोजित की गई थी। आपको बता दें फिलहाल एंटीए ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन तारीखों का ऐलान नहीं किया है। 


परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी गई है. नीट यूजी 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. आवेदन से पहले नीट यूजी से संबंधित यहां बताई गई जरूरी बातों का ध्यान रखें. 


जो उम्मीदवार नीट यूजी 2023 एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे सर्टिफिकेट, मार्कशीट, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी. 


आवेदन शुल्क : 


फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पिछले साल नीट आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये था. एनटीए नीट 2023 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


नीट यूजी सिलेबस : 


NEET UG सिलेबस में तीन प्रमुख विषय शामिल हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. पिछले ट्रेंड के अनुसार, नीट 2023 के सिलेबस में कक्षा 11 और 12 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय शामिल किए जा सकते हैं. 


नीट यूजी एग्जाम पैटर्न : 


नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2023 परीक्षा में अपनी श्रेणी के अनुसार कम से कम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. नीट यूजी एग्जाम क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में पेन-एंड-पेपर आधारित होगा. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में इस बार 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

No comments