LPG Gas : घरेलू गैस उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए " बाबा झुनकी इंटरप्राईजेज " खोले जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी
नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय के बाईपास रोड में हेमकुंड प्राइवेट घरेलू गैस एजेंसी " बाबा झुनकी इंटरप्राइजेज " का उद्घाटन काशीचक के पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने फीता काटकर किया।उद्घाटन से पूर्व एजेंसी संचालक सुशील कुमार के पिता श्री राजकुमार सिंह ने वैदिक रीति से सत्यनारायण भगवान की पूजा - अर्चना की। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि घरेलू गैस की बढ़ती खपत के बीच हेमकुंड गैस कम्पनी द्वारा वारिसलीगंज क्षेत्र के रसोई गैस उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक अच्छी पहल की गई है।उन्होंने कहा कि यहां एक मात्र गैस एजेंसी होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वैसी स्थिति में ग्राहकों को सुलभता से गैस सिलेंडर उपलब्ध होना अच्छी बात है।एजेंसी संचालक सुशील कुमार एवं सन्तोष कुमार ने कहा कि हेमकुंड गैस कम्पनी सभी प्रकार के उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। उपभोक्ताओं को समय पर गैस उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू प्रसाद गुप्ता, डॉ विनय शंकर मिश्रा, अनिल सिंह,अमित कुमार,राहुल कुमार, सोनू कुमार ,वीरेंद्र सिंह,नीता कुमारी,खुशबू कुमारी,स्वीटी कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। बाबा झुनकी इंटरप्राईजेज के खुलने से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। -- चंद्रमौलि शर्मा.
No comments