Header Ads

Breaking News

प्रखंड एवं नगर JDU बूथ अध्यक्षों की बैठक में एक सप्ताह के भीतर बूथ कमिटी गठित कर पार्टी की मजबूती का लिया निर्णय


Nawada जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन रोड के पास CPI के दिवंगत पूर्व विधायक देवनन्दन प्रसाद के मकान स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को प्रखंड एवं नगर JDU के बूथ अध्यक्षों की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय ने की. 

कार्यक्रम में पहुंचे वारिसलीगंज विधानसभा प्रभारी मो. सादिक अख्तर ने हर बूथ, ग्यारह यूथ के संकल्प को दोहराते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रखंड एवं नगर की सभी बूथ कमिटी का गठन करने का आग्रह किया. उन्होंने वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाकर कलम बांटने की घोषणा की ताकि नफरत को तिलांजलि देकर प्यार का अलख जगाया जा सके.

कार्यकर्ताओं की भावना को देखते हुए मो. सादिक ने  वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से JDU उम्मीदवार बनाए जाने की पार्टी नेतृत्व से मांग की. मो. अख्तर के साथ गया से पहुंचे पत्रकार मो. शफी तथा मो. सुहैल को अंग वस्त्र तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

बिहार प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सह वारिसलीगंज के पूर्व सीपीआई विधायक देवनन्दन प्रसाद की पुत्रवधु पूर्व प्राचार्या कुसुम कुमारी मंजुबाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में 2025 से 2030 - फिर से नीतीश के नारे को धरती पर उतारने का संकल्प दिलाया. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया. 

मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, जिला महासचिव संजय कुमार, जिला महासचिव महेश भाई पटेल, नगर अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, लोजपा के जिला महामंत्री पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान, अति पिछड़ा समन्वय समिति के प्रदेश नेता विजय कुमार राय, काशीचक प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार, 

प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद सुमिता कुमारी, मीडिया प्रभारी विकास कुमार सन्नी, आमोद कुमार, ललन पटेल, बिनोद कुमार सिंह, बिन्दु प्रसाद, तनवीर आलम, मो. इरफान, संजय प्रसाद, दयानंद पासवान, राजमुनी देवी, शैलेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, रमापति सिंह, मनीष लाल, मंटू कुमार, बिरेंद्र चौहान, रामरतन ठाकुर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया.


                                                 - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments