Header Ads

Breaking News

नवादा जिले के खनवां गांव में CM नीतीश कुमार द्वारा कैंसर अस्पताल बनाने की मंजूरी दिलाने में MP विवेक ठाकुर की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय - मुकेश विद्यार्थी

Nawada जिला Janta Dal United के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने शुक्रवार को नवादा में प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar प्रगति यात्रा पर नवादा आए थे. प्रगति यात्रा के क्रम में सांसद Vivek Thakur ने Cancer Hospital  बनाने का आग्रह किया था. 

Bihar के CM नीतीश कुमार ने नवादा जिले के नरहट प्रखंड के ग्राम खनवां में कैंसर अस्पताल बनाने की मंजूरी दी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey ने बिहार विधानसभा में कहा कि नवादा का कैंसर अस्पताल बिहार सरकार एवं टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगा. 

कैंसर अस्पताल बन जाने से मगध के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों को भी इसका लाभ मिलेगा. नवादा जिले के नरहट प्रखंड के ग्राम खनवां में कैंसर अस्पताल की मंजूरी मिलने से नवादा वासी खुशी से झूम उठे. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं नवादा के चौमुखी विकास के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले MP विवेक ठाकुर के अथक प्रयास से कैंसर अस्पताल की मंजूरी दिलाने के लिए उनके प्रति नवादा वासियों ने शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई एवं आभार प्रकट किया है.

नवादा के सांसद जब से जनप्रतिनिधि के रूप में चुनाव जीते हैं, नवादा को विकसित नवादा बनाने के लिए दिन -रात मेहनत कर रहे हैं. नवादा के इतिहास में पहली बार एक कर्म योगी सांसद नवादा को मिला है. हम नवादा वासियों को भरोसा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र को भी राष्ट्रीय मानचित्र पर विकसित नवादा के रूप में पहचान मिलेगा.

                                                - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments