Header Ads

Breaking News

JDU के होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग-गुलाल, रसदार होली गीतों तथा मालपुआ का लोगों ने जमकर उठाया आनंद

Nawada जिले के वारिसलीगंज प्रखंड सह नगर परिषद मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के पास JDU कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोलक और झाल की थाप पर एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने को विवश कर दिया.

नकबेसर कागा ले भागा; पिया अभागा ना आया, यमुना तट श्याम खेले होली, बाबू कुंवर सिंह के तेगवा बहादुर अंगना में उड़ेला अबीर, झलकबा मारो है गोरी के गले के गिरमलहार आदि जैसे होली गीतों पर उपस्थित NDA कार्यकर्ताओं ने खूब आनंद उठाया.

रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर एक दूसरे को प्रेम और खुशी का त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी गई. तत्पश्चात मालपुआ, बेसन की कचड़ी, धनियां की चटनी, ठंढई तथा गर्मागर्म पकौड़ों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

मौके पर मौजूद JDU के नवादा जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने उपस्थित लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ देते हुए जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. 


वहीं वारिसलीगंज के पूर्व सीपीआई MLA देवनन्दन प्रसाद कीपुत्रवधु सह जदयू महिला प्रकोष्ठ की बिहार प्रदेश महासचिव कुसुम कुमारी मंजूबाला ने अपने प्रतिनिधि मुकेश कुमार के मार्फत पटना से संदेश भेजकर एनडीए कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.


जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, शशि कुमार शेष, जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष (RLM) अरुंजय मेहता, जेडीयू जिला महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, संजय सिंह, महेश पटेल, क्षेत्रीय भाजपा विधायक अरुणा देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, शिक्षाविद् डा. गोविंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार राय,


पत्रकार अशोक कुमार, उमाशंकर पाठक, सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, मनीष कमलिया, कृष्ण कुमार चंचल, अभय कुमार रंजन गुड्डू, प्रदीप कुमार, नगर अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, प्रखंड महासचिव कंचन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पप्पू चौधरी, 


मीडिया प्रभारी विकास कुमार सन्नी, उमेश रजक, इंद्रदेव कुशवाहा, गोल्डी कुमार, कार्यालय मंत्री संजय कुमार, पंचायत अध्यक्ष मदन प्रसाद, इरफान मलिक, सुनील कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू सिंह, सुरेन्द्र यादव, सकल यादव, भोला सिंह सहित एनडीए के कई सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

- चंद्रमौलि शर्मा.










No comments