Maa Mathurasini puja mahotsav: वारिसलीगंज में माँ मथुरासिनी पूजा महोत्सव के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, नाचते-गाते शामिल हुए हजारों युवक-युवती
Bihar के Nawada जिलान्तर्गत वारिसलीगंज उत्तर बाजार के मां वैष्णो मैरेज हॉल में बुधवार को माहुरी वैश्य युवा संगठन के तत्वावधान में धूमधाम से मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया.
15 मार्च चैत्र शुक्ल अष्टमी की सुबह माहुरी वैश्य समाज की कुलदेवी सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना तथा प्रसाद वितरण के बाद उत्तरबाजार चैती दुर्गा स्थान के पास से समूचे नगर में विराट शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल-ताशा की धुनों और भक्ति गीतों पर शोभायात्रा में शामिल भगवा पताका लियेप हजारों युवक-युवतियां थिरक रहे थे तथा मां मथुरासिनी का जयकारा लगा रहे थे. जगह-जगह पर समाज के उत्साही लोगों ने आइसक्रीम, पानी आदि की निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की थी.
शोभायात्रा पर आधा दर्जन छतों से फूल बरसाये गए. नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा पुनः मां वैष्णो मैरेज पैलेस के पास पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन हुआ. तत्पश्चात सबों ने सामूहिक भोज का आनंद उठाया. इस दिन एकजुटता का परिचय देते हुए माहुरी वैश्य समाज के लोग अपने-अपने कारोबार को बंद रखकर सपरिवार स्वेच्छा से सज-धजकर शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो समूचा वारिसलीगंज नगर ही उमड़ पड़ा हो.
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा माहुरी वैश्य युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप कुमार बरहपुरिया, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, उप कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार बरहपुरिया, रविन्द्र कुमार 'पुटूर', विवेकानंद प्रसाद, अनिल कुमार, मनोज कुमार शाह, प्रवीण कुमार 'चुन्नू', सच्चिदानंद प्रसाद, शंकर प्रसाद लोहानी, तुलसी कुमार लोहानी, नीरज कुमार, रजत कुमार, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, गौतम कुमार, सदानंद प्रसाद, सुनील कुमार लोहानी, विवेक लोहानी, सर्वोत्तम कुमार 'डब्लू', रोहित कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रिंस कुमार, टुनटुन कुमार, गौतम कुमार, अशोक प्रसाद, गोलन, झूलन कुमार, अरविंद कुमार लोहानी, हर्ष कुमार, कविता देवी, दीपा लोहानी, अस्मिता लोहानी, बबली सेठ, सुश्री वैष्णवी, रूपम कपसीमे, रूपा सेठ, अंजली प्रसाद, सुषमा लोहानी, अंजना लोहानी, अर्चना बरहपुरिया, चांदनी बरबिगहिया, कृति कुमारी, नेहा कुमारी, सुरभि कुमारी, अनु कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभायी. पूजा–अर्चना रवि पांडेय की देख–रेख में कराया गया.
शोभायात्रा का वीडियो देखें:
गौरतलब है कि प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल अष्टमी को माहुरी वैश्य समाज द्वारा मनायी जाने वाली मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए महीनों पूर्व से युवक-युवतियां इंतजार करते रहते हैं. इस दिन सब लोग प्रेमपूर्वक एक साथ खाते-पीते, नाचते-गाते और दिन भर मौज-मस्ती मनाते हैं. होली के बाद इस महोत्सव के माध्यम से खुलकर जीने की सार्वजनिक रूप से आजादी को समाज का हर कोई यादगार बनाना चाहता है.
-- चंद्रमौलि शर्मा.
No comments