Header Ads

Breaking News

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक युवक जख्मी, विम्स पावापुरी रेफर


Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा-जमुई पथ पर रविवार को बाघीबरडीहा मोड़ के पास  पकरीबरावां की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. 

जिससे ई-रिक्शा पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को आस पास के लोगों के सहयोग से नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया. 

जख्मी युवक नवादा नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव निवासी दीक्षा मांझी का पुत्र देव मांझी है. बताया जाता है कि देव मांझी ई-रिक्शा से पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोक्सी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था.

उसी वक्त रास्ते में बाघीबरडीहा मोड़ के पास विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना बाद पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा.




No comments