Header Ads

Breaking News

शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Bihar News : Nawada : नवादा जिले के वारिसलीगंज में CBSE द्वारा विवेकानंद पब्लिक स्कूल में “शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना” विषय पर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को यह समझाना था कि अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका कैसे सशक्त की जा सकती है.

सत्र की शुरुआत विद्यालय के निदेशक शीतल कुमारी, प्राचार्य परमानन्द एवं आये हुए  प्रशिक्षक और विभिन्न विद्यालय से आये हुए प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को यह भी बताया गया कि वे अभिभावकों को नियमित अध्ययन आदतें, उपस्थिति, तकनीक के सही उपयोग, स्वस्थ दिनचर्या तथा घर में सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.

कार्यक्रम में समूह चर्चा, गतिविधियाँ और अध्ययन-प्रकरण (case studies) के माध्यम से यह समझाया गया कि शिक्षक अभिभावकों को विद्यालयीय कार्यक्रमों, अभिभावक–शिक्षक बैठकों और शिक्षण-सहयोग गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं. संसाधन व्यक्ति ने समय पर संवाद, सहानुभूति तथा प्रभावी फीडबैक के महत्व को भी रेखांकित किया.

सत्र में डिजिटल संचार तकनीकों, व्यवहार सहयोग रणनीतियों तथा पाठ्यक्रम अद्यतन, परीक्षा पद्धति और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में अभिभावकों को जागरूक करने के नए तरीकों पर भी चर्चा की गई. समग्र रूप से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत लाभदायक और ज्ञानवर्धक रहा. 

शिक्षकों को अभिभावकों के साथ सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने और विद्यार्थियों के शैक्षणिक व व्यक्तिगत विकास में सुधार लाने की दिशा में नई समझ और प्रेरणा मिली. विद्यालय CBSE का ऐसे सार्थक एवं प्रभावी प्रशिक्षण हेतु हृदय से आभार व्यक्त करता है.


                                                     - चंद्रमौलि शर्मा.

1 comment: