Header Ads

Breaking News

वारिसलीगंज में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bihar News : Nawada : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर परिषद अंतर्गत गोपालपुर गाँव के समीप बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में झाड़ी में पड़ा मिला है, जिसके सिर पर वार किया गया था.

घटनास्थल पर नवादा SP अभिनव धीमान, पकरीबरावां DSP राकेश कुमार भास्कर, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष Inspector पंकज कुमार सैनी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस के अनुसार, शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Video देखें : 



                                              -  चंद्रमौलि शर्मा.

No comments