बेहतर सहयोग के लिए DSP ने समारोह पूर्वक पत्रकारों एवं पूजा समितियों के प्रमुख को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Bihar News : Nawada : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में संपन्न हुए विभिन्न धार्मिक त्योहारों और बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को वारिसलीगंज पुलिस ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस-जनता सहयोग की सराहना करते हुए पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर ने कहा कि, "बिना सामाजिक सहयोग के पुलिस बेहतर कार्य नहीं कर सकती है." उन्होंने समाज में सदभाव एवं समरसता कायम करने में मीडिया की अहम भूमिका की सराहना की.
उन्होंने विशेष रूप से वारिसलीगंज के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और शांतिप्रिय लोगों द्वारा लोकतंत्र के महापर्व (विधानसभा चुनाव) सहित सभी आयोजनों में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि "आप हमें सहयोग दें, हम आपको बेहतर पुलिसिंग देंगे. उन्होंने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष समेत उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की.
पुलिस इंस्पेक्टर सह सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने भी सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए सामाजिक समरसता कायम रखने में सहयोग करने वाले को वारिसलीगंज पुलिस द्वारा सम्मानित करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में वारिसलीगंज पुलिस पूरे बिहार में बेहतर पुलिसिंग के लिए जानी जाएगी.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी ने इसे सहयोगियों के लिए एक छोटा सा उपहार बताते हुए कहा कि, "अपराधी किसी भी वर्ग-समुदाय का हो, वह समाज के लिए कोढ़ जैसा है. वैसे लोगों पर आपके सहयोग से ही काबू पाया जा सकताहै. उन्होंने वारिसलीगंज पुलिस के सदैव सेवा में तत्पर रहने का भरोसा दिलाया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमौलि शर्मा, अशोक कुमार, उमाशंकर पाठक, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मनीष कमलिया, प्रदीप कुमार, अभय कुमार रंजन, निर्भय कुमार, सानू सिंह, राजीव कुमार, सांबे दुर्गा पूजा समिति के चंद्रमणि मिश्रा समेत विभिन्न पूजा समिति के प्रमुख को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर पूजा समितियों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे.




No comments