Header Ads

Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, विभिन्न जिले के 23 स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल

Bihar News : Nawada : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय अंतर्गत वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल में शनिवार को विभिन्न जिले में संचालित CBSE based 23 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने माडल को प्रस्तुत किया. इसमें संत जोसेफ स्कूल, नवादा के विद्यार्थियों की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.


मौके पर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों एवं नियुक्त परीक्षकों द्वारा विभिन्न कक्षा के बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न माडलों का निरीक्षण पश्चात अंक प्रदान किया गया. सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों के ग्रुप में से नवादा के संत जोसेफ स्कूल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हज़ार रुपए नकदी तथा ट्राफी, द्वितीय स्थान पर रहे शेखपुरा जिले के बरबीघा के संत मेरी स्कूल के बच्चों को 15 हजार नकदी तथा ट्राफी एवं तृतीय स्थान पर चयनित पटना जिले के संत मेरिज स्कूल के बच्चों को 10 हजार नकदी मॉडल के साथ विद्यार्थी तथा ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया. 

कार्यक्रम के आयोजक संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल के प्राचार्य अनूप थामस ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में ज्यादातर बच्चों ने वातावरण में बढ़ते प्रदूषण यथा जल तथा वायु प्रदूषण तथा उससे बचाव को ले ग्रीन पार्क एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने को विषय बनाया. जबकि संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल में छह महीने से चल रही विभिन्न प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप पुरस्कार रेड हाउस को मिला.

द्वितीय पुरस्कार ग्रीन हाउस को दिया गया. वही तृतीय पुरस्कार ब्लू हाउस को नवाजा गया. जबकि येलो हाउस चौथे स्थान पर रहा. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन रविकांत पूनम बीएड कालेज के निदेशक डा. अजय कुमार रविकांत, Amulya Herbs Pvt. Ltd. के बिहार स्टेट Director शैलेंद्र कुमार, सेवा निवृत्त शिक्षक नागेन्द्र शर्मा बंधु, फादर तथा संत टेरेसा स्कूल के प्राचार्य अनूप थामस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

प्रस्तुत किए गए कई प्रोजेक्ट:

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी परियोजना में विज्ञान के कई मॉडल को प्रदर्शित किया गया. इसमें डेवलप्ड सिटी ऑफ बिहार, स्मार्ट विलेज, सोलर एनर्जी, स्मार्ट सिटी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रीन हाउस, जल प्रदूषण, चंद्रयान थ्री, एलईडी बल्ब, एग्रीकल्चर मॉडल, न्यूक्लियर पावर प्लांट, बायोगैस, प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली, एटीएम मशीन इत्यादि आकर्षण के केंद्र थे. बाद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक अनूप थॉमस, उप निदेशक मेलवीन पॉल, शिक्षक आशिया राजा, सृष्टि कुमारी, मौसमी कुमारी, अनुराधा, गौरव कुमार, निरोज, बबलू पाण्डेय, अमरजीत कुमार, सिल्वस्ट सारेन, अतुल कृष्णा सहित अन्य शिक्षकों की काफी सक्रियता रही. मौके पर प्रखंड साक्षरता समिति सचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि St.Teressa English High School, वारिसलीगंज को CBSE द्वारा मान्यता मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है. कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय को सीबीसीई द्वारा संबद्धता मिलने से विद्यालय में खुशी का माहौल व्याप्त है.



                                   - चंद्रमौलि शर्मा.




No comments