"खेलो इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग" में शामिल 174 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट कला का किया प्रदर्शन
Bihar News : Nawada : बिहार प्रदेश के मगध प्रमंडल अंतर्गत नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित St. Teresa’s English High School में सोमवार को आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में कुल 174 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट ऊर्जा, खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वारिसलीगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला.
संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल वारिसलीगंज के प्राचार्य अनूप थॉमस, सैमफोर्ड स्कूल बाघीबरडीहा के मैनेजमेंट सदस्य आशुतोष कुमार, हिंदी शिक्षिका आम्रपाली, स्पोर्ट्स HOD अभिनाश मिन्ज तथा विद्यालय के शिक्षण कर्मियों आसिया रज़ा, क्रिसान्सिया, बबलू पांडे एवं गौरव कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. सबों ने आयोजन की सराहना की.
प्रतियोगिता के सफल एवं निष्पक्ष संचालन में आधिकारिक रेफरी पैनल के सदस्य संतोष कुमार ठाकुर, महेन्द्र कुमार, और आशीष कुमार चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा. तकनीकी संचालन और समन्वयन में ईस्ट ज़ोन कोऑर्डिनेटर राज सांचू राजवार एवं प्रवीण कुमार ने अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई और प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिया.
यह आयोजन वारिसलीगंज क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने तथा युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का मूल्यवान मंच प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ.





No comments