जयंती पर जगदेव बाबू के चित्र पर चढ़ाया श्रद्धा सुमन
Patna स्थित Janta Dal United प्रदेश कार्यालय में रविवार को शोषितों व वंचितों की आवाज बाबू जगदेव प्रसाद सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुसुम कुमारी मंजूवाला सहित पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जगदेव बाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन चढ़ाए
बता दें कि कुसुम कुमारी मंजूवाला नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोचगांव पंचायत की झौर ग्राम निवासी हैं. उनके ससुर देवनंदन प्रसाद CPI से चार बार वारिसलीगंज के विधायक रह चुके हैं. फिलहाल मंजुबाला जदयू की प्रदेश नेत्री हैं.
Video देखें :












No comments