विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित
Nawada जिले के विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में शामिल “पौधा रोपण“ , “स्वच्छता अभियान”, भाषण इत्यादि थे.
मौके पर उपस्थित विद्यालय की निर्देशिका शीतल कुमारी एवं प्राचार्य परमानंद भी उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पृथ्वी की सुन्दरता बनाये रखने की जिम्मेवारी हमलोगों की है और इसके लिए हमें हमेशा पर्यत्न्शील रहना चाहिए.
बच्चों ने अपने घर से तरह तरह के पौधे लाये एवं विद्यालय परिसर में लगाकर उनकी सुरक्षा एवं सेवा की जिम्मेवारी ली. साथ ही पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने का भी काम किया. जबकि अपने आस-पास फैले कूड़ा-कचरा उठाकर लोगों के बीच एक सन्देश देने का प्रयास किया. यह विद्यालय इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज और प्रकृति के प्रति दायित्यों को बताने का काम करता है.
कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राएं रोनित कुमार, राजवीर, निशा कुमारी, लोकनाथ, लक्ष्य, सुशांत, सुजल, सत्यम भारती, आकाश कुमार, आशीष कुमार, युवराज, पूर्णिमा कुमारी, आयांश, अवंतिका, प्रज्ञा, निशा आदि रहे.
No comments