जावेद अख्तर ने लाहौर से आतंकवाद पर पाकिस्तान को लताड़ा, बोले- 26/11 के दोषी पाक में घूम रहे आजाद
भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें।
जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए: जावेद अख्तर
उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'
No comments