Header Ads

Breaking News

Breaking News :- हरमनप्रीत कौर ने नासिर हुसैन को दिया करारा जवाब, सेमीफाइनल हारने पर की थी स्कूली गर्ल से तुलना।


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप (Women T20 World Cup) के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 5 रन से मात दी. करो या मरो मैच में हरमनप्रीत जिस तरीके से रनआउट हुईं उसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने  उनकी तुलना स्कूल गर्ल से कर दी. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने नासिर हुसैन को मुंहतोड़ जवाब दिया. हरमनप्रीत ने इस मुकाबले में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए

‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था’

हरमनप्रीत कौर को इस तरह से आउट होता देख मौजूदा समय में कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन ने इसे स्कूल गर्ल वाली मिस्टेक बताया. मैच के बाद जब हरमनप्रीत प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईं तब नासिर हुसैन को लेकर उनसे सवाल किया गया. हरमन ने अपने बारे में यह सुनते ही हैरान रह गईं. उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा, ‘ मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है. लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि कभी कभी ऐसा होता है. मैंने क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा है. रन लेते वक्त बैटर का बल्ला कभी कभी ग्राउंड पर फंस जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे नहीं लगता कि यह स्कूल गर्ल जैसी मिस्टेक थी. हम परिपक्व हैं और हमें इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का अनुभव है.’

बीती कहानी फिर दोहराई गई

मैच की बात करें तो, भारत की खराब फील्डिंग और कैच लपकने के मौके छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत ने 28 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की. भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके 5 विकेट बाकी थी. लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी


No comments