Header Ads

Breaking News

Digital smart clinic : वारिसलीगंज में "बजरंग स्मार्ट क्लिनिक" का हुआ भव्य शुभारंभ , AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा होगा मरीजों का ऑनलाइन इलाज , क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर :


 नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज बाजार के पटेल चौक के पास इओनमेड द्वारा संचालित "बजरंग स्मार्ट क्लिनिक" का भव्य शुभारंभ किया गया। इसकी जानकारी देते हुए संचालक अजय कुमार तथा अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस क्लिनिक के माध्यम से AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा Video consultation से मरीजों का इलाज किया जायेगा। मरीजों से न्यूनतम सेवा शुल्क लिया जाएगा ताकि वैसे गरीब - गुरबा लोग , जो पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा पाते हैं , वे भी बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ उठा सकें। 
अजय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा वीडियो कॉलिंग से जांच की जो सलाह दी जाएगी , उसे करवाकर रिपोर्ट को भेजा जायेगा। डॉक्टर द्वारा पुर्जा पर जो दवा की सलाह दी जाएगी , उसे combination के आधार पर मनचाहा दुकान से खरीद सकते हैं। मौके पर मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी स्व. डॉ. जगदीश प्रसाद नवादा जिला के जानेमाने डॉक्टर रहे हैं। उनके आशीर्वाद से मेरे भाई अजय कुमार लगभग दो दशक से लाचार और असहाय मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा देते रहे हैं। उन्होंने कहा की धीरे - धीरे इस क्लिनिक का विस्तृत स्वरूप प्रदान किये जाने की योजना है। बजरंग स्मार्ट क्लिनिक द्वारा चिकित्सा सेवा प्रारम्भ किये जाने से क्षेत्रवासियों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है।   -- चंद्रमौलि शर्मा.

No comments