Khatu Shri Shyam Baba के प्राकट्य दिवस पर मारवाड़ी समाज के साथ सभी वर्ग के लोगों ने वारिसलीगंज में निकाली भव्य निशान पद यात्रा।
संध्या में आयोजित श्री श्याम ज्योति जागरण में भक्ति गीतों पर झूमते रहे नर - नारी.
नवादा जिलान्तर्गत श्री श्याम सखा मंडल , वारिसलीगंज के तत्वावधान में खाटू श्री श्याम बाबा के प्राकट्य दिवस पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुवह 7:30 बजे स्थानीय बाजार के श्री गणेश ठाकुरबाड़ी के पास रंग - बिरंगे फूलों से सुसज्जित रथ पर सवार श्याम बाबा की वैदिक रीति से पूजा - अर्चना के बाद आरती की गई।
पुनः प्रसाद वितरण के साथ ही सबों को नाश्ता कराया गया। श्रद्धालुओं के आने - जाने के लिए ई-रिक्शा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। संध्या 4 बजे कमलिया मिल परिसर स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर में श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। तत्पश्चात पं. रामाकांत शर्मा तथा सुश्री माही शर्मा की युगल जोड़ी ने भक्ति गीतों का ऐसा समां बांधा कि श्रोता पूरे कार्यक्रम में झूमते - नाचते रहे। रात्रि 8 बजे आरती के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक सतीश कमलिया ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी को ही श्री श्याम बाबा का प्राकट्य हुआ था , इसलिए आज पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ उन्हें हमसब याद कर रहे हैं। अमन कुमार ओझा ने बताया कि मारवाड़ी समाज के इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया तथा क्षेत्रवासियों की सुख - समृद्धि के लिए श्री श्याम बाबा से आशीर्वाद मांगा।
-- चंद्रमौलि शर्मा.
No comments