Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में Sardar Patel की प्रतिमा को कुछ शरारती युवकों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का किया काम

 

दर्जनों फूल के गमले और लाइट तोड़ कर फेंका , घटना की सर्वत्र हो रही निंदा , दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग



Bihar के Nawada जिलान्तर्गत Warisaliganj नगर परिषद मुख्यालय के बरबीघा - पकरीबरावां बस स्टैंड के Patel chowk पर स्थापित भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान सपूत लौह पुरुष Sardar Ballabh bhai Patel की प्रतिमा को तोड़ने की नीयत से बुधवार को दिनदहाड़े आये दर्जनों शरारती युवकों ने प्रतिमा स्थल पर जमकर उत्पात मचाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की.



 

दिनदहाड़े मचाया उत्पात


 बताया जाता है कि बुधवार को करीब 2:30 बजे दिन में सरदार पटेल प्रतिमा स्थल परिसर में एकाएक लाठी, डंडे, रॉड, हॉकी स्टिक लिए दर्जनों शरारती युवक घुस आए. कुछ युवक सरदार पटेल की प्रतिमा पर लाठी - डंडे से प्रहार करना शुरु कर दिया तो कुछ सरकारी राशि से लगाये गए दर्जनों फूल के गमलों तथा लाइट को तोड़कर फेंक दिया. शरारती युवकों ने एक जाति विशेष एवं पटेल नगर वासियों को भद्दी - भद्दी गालियां देते रहे. 

 

सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश


ऐसा करके शरारती युवकों ने सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया. खबर फैलते ही सैंकड़ों आक्रोशित लोग पटेल चौक पहुंच गए तबतक शरारती युवक फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय  पुलिस की दी गयी. 
 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की दोषियों पर करवाई की मांग, लोगों ने की घटना की निंदा


सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने कठोर शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar से इस मामले में नवादा के SP एवं DM को तत्काल दोषियों का पता लगाकर उन्हें कठोर दंड के लिए निर्देश देने की मांग की है ताकि फिर से कोई ऐसी हरकत न कर सके.


घटना का वीडियो देखें:




वारिसलीगंज नगर परिषद् वासियों ने सरकार एवं जिला प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस घटना में भी कुछ लोग तरह - तरह के ऐंगल ढूंढ रहे हैं.














No comments