नवादा विधि महाविद्यालय में 26 अगस्त को होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, भाग लेंगे देश के कई कानूनी जानकार
Nawada विधि महाविद्यालय में 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार दिन रात सक्रिय है. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. डी.एन.मिश्रा ने बताया कि 26 अगस्त को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में विधि से जुड़े कई प्रमुख विषयों पर चर्चा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें विशेष रूप से कानून के कई जानकार भाग लेंगे.
सेमिनार और कॉलेज में होनेवाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति तथा स्टेट बार काउंसिल के Chairman प्रो. रमाकांत शर्मा भाग लेंगे. कार्यक्रम के विशेष अतिथि नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुरुषोत्तम मिश्रा तथा NECDS के सोसाइटी चेयरमैन श्री के.के.नारायण होंगे. डा. मिश्रा ने बताया कि कॉलेज परिसर में बनाए गए नए Girls Faculty common room एवं Smart class का live उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा.
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए डा. मिश्रा ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी जाएगा.
गौरतलब है कि नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डी.एन.मिश्रा को दो माह पहले बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. डा. मिश्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कानून की जानकारी सबों को होनी चाहिए तभी कानून की सही और गलत जानकारी समझ में आ सकती है.
कार्यक्रम को जानदार बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है. समिति में प्रो. चंद्रेश कुमार मिश्र, डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो.एस.एन. मिश्रा, डा. मांडवी रानी, प्रो. कस्तूरी कुमारी तथा प्रो. कल्पना कुमारी शामिल हैं. महाविद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्य भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं.
प्राचार्य ने बताया कि Reserve सीटों पर नामांकन के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को महाविद्यालय के सनोखरा स्थित नए भवन में आयोजित किया जाएगा. तत्पश्चात दो बजे दिन से वहीं विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षा प्रेमियों तथा शिक्षकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.



No comments