Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में 20 अगस्त को होगा सामूहिक सत्संग का आयोजन, तैयारी जोरों पर

 


Nawada जिले के वारिसलीगंज उत्तर बाजार देवीस्थान रोड स्थित वासुदेव चौरसिया के मकान में 20 अगस्त दिन रविवार को परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का एक दिवसीय सामूहिक सत्संग का आयोजन किया जाएगा. 



इसकी जानकारी देते हुए भाई रामानुज पांडेय तथा संजय प्रसाद चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 बजे से 3 बजे दिन तक भजन, कीर्तन, सत्संग, दीक्षा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. बरबीघा से ऋत्विक उमेश दा के साथ भजन कीर्तन मंडली भी कार्यक्रम में शामिल रहेगी. 



क्षेत्रवासियों में सत्संग कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है. कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी पूरे जोरों पर है.

                                           - चंद्रमौलि शर्मा.

No comments