Warisaliganj के पंचायतों में PNB ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर, दी योजनाओं की जानकारी, बताया cyber crime से बचने के उपाय
Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत मुख्यालयों में वित्त मंत्रालय के आदेशानुसार शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सशक्तिकरण विषय पर शिविर आयोजित किया गया.
शिविर में पहुंचे लोगों को बैंक में खाता खोलने, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच वित्तीय समावेशन, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि से संबंधित कार्य किए गए तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बैंक उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई.
प्रखंड के पंचायतों में PNB, वारिसलीगंज द्वारा लगाए गए वित्तीय साक्षरता शिविर में वित्तीय साक्षरता समन्वयक डा. सुबोध कुमार एवं अग्रणी बैंक कार्यालय से जुड़े बिपिन कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया.
बैंक द्वारा प्रखंड के हाजीपुर, चकवाय, दोसूत, मकनपुर, मोहिद्दीनपुर, मंजौर, सौर तथा कोचगांव सहित अन्य पंचायतों के नाम पर आबंटित पंजाब नेशनल बैंक एवं ग्रामीण बैंको की मिनी शाखाओं जो अधिकांश वारिसलीगंज बाजार में संचालित है, वहां आयोजित शिविर में खाता खोलने तथा वित्तीय लेनदेन में साइबर अपराधियों तथा ठगों से सावधानी बरतने की विस्तृत जानकारी दी गई.
बैंक कर्मियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा सुकन्या योजनाओं की जानकारी देते हुए शिविर में पहुंचे लोगों का खाता खुलवाया. शिविर में वारिसलीगंज के प्रबंधक चन्द्रशेखर कुमार एवं ग्रामीण बैंक के अन्य प्रबंधकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के योगेश कुमार, रंजीत कुमार, ग्राहक सेवा केन्द्र के मुकेश कुमार तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के विपिन कुमार उपस्थित थे.

No comments