Header Ads

Breaking News

Warisaliganj में दिनदहाड़े रुपए से भरे थैले को छीन कर भाग रहे उचक्का को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले

 


Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज बाजार के मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति से झपट्टा मार गिरोह का एक सदस्य दिन दहाड़े रुपया छीन कर भाग गया. पीड़ित व्यक्ति के हल्ला करने पर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय बाजार स्थित SBI से ढेरा गांव निवासी दिलीप सिंह 60 हजार रुपए निकालकर उसे थैला में रखा. थैला को हाथ में लेकर वे अपने घर जा रहे थे. 

इसी दौरान मौका पाकर एक युवक अचानक रुपया से भरा थैला छीनकर भागने लगा. पीड़ित व्यक्ति के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

बताया जाता है कि झपट्टा मार युवक बेगूसराय का रहने वाला है.  पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

                                          - चंद्रमौलि शर्मा.


No comments