Warisaliganj में पैदल सड़क पार कर रहे युवक को अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने रौंदा, युवक ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर सौर - दौलतपुर गांव के पास शुक्रवार को पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उक्त युवक ने दम तोड दिया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का बैंक चेक प्रदान किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर पश्चिमी गांव निवासी स्व सुरेश सिंह का 45 वर्षीय पुत्र चन्द्रमणि कुमार उर्फ गोरेलाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने सकरी नदी पुल पार स्थित पेट्रोल पम्प गया था. वहां से अपनी बाइक में ईंधन भरवाकर बाइक को पम्प पर ही खड़ी कर दिया.
इस बीच चन्द्रमणि किसी काम से पैदल सड़क पार कर रहा था. तभी अचानक खरांठ की तरफ से एक स्कॉर्पियो वाहन काफी तेजी से आई और गोरेलाल को अपनी चपेट में लेकर काफी दूर तक घसीटते चला गया. लगभग 50 मीटर रगड़ खाने के बाद गोलेलाल सड़क किनारे फेंका गया. वहीं घटना को अंजाम देने वाला स्कॉर्पियो लेकर भाग निकलने में सफल रहा. जबतक घटनास्थल पर लोग एकत्रित हुए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना के बाद विधायक अरुणा देवी ने अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. स्थानीय BDO द्वारा पीड़ित के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का बैंक चेक सौंपा. तत्पश्चात पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया.
घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं बच्चे का रो- रोकर बुरा हाल है. दिवंगत चंद्रमणि उर्फ गोलेलाल को कुल पांच बच्चे है, जिनके भरण पोषण का जिम्मा उसकी विधवा के कंधे पर आ गई है.

No comments