Header Ads

Breaking News

श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पावन मौके पर वारिसलीगंज में उत्सव का माहौल, सुबह से देर रात तक चलता रहा धार्मिक अनुष्ठान, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाई दिवाली, भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने पाया महाप्रसाद

विश्व के करोड़ों सनातनी हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामलला की अयोध्या के भव्य, दिव्य तथा नव्य मंदिर में सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में समूचा वारिसलीगंज क्षेत्र राममय रहा. 

कई गांवों के मंदिरों में माइक और लाउडस्पीकर लगाकर श्रीराम नाम धुन का 24 घंटे का अखंड पाठ किया गया. वहीं कई स्थानों पर सामूहिक सुंदरकाण्ड तथा हनुमान चालीसा का  किया पाठ किया गया. 

प्राणप्रतिष्ठा से पहले लोगों ने नहा धोकर मंदिरों तथा अपने घरों में पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया.

क्षेत्र के मंदिरों की साफ सफाई कर उन्हें आकर्षक ढंग से लाइट, फूल माला तथा भगवा पताके से सजाया गया था. 

दिन भर श्रीराम भक्तों ने विजय जुलूस निकालकर तथा मिठाइयां बांटकर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ बड़े बड़े हनुमान पताका हाथ में लिए नगर का चक्कर लगाते रहे.

कई स्थानों पर सामूहिक रूप से टीवी के माध्यम से अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लोगों ने लाइव प्रसारण देखा.

कई गांवों तथा बाजार के मोहल्लों में भंडारा आयोजित कर लोगों को भरपेट प्रसाद खिलाया गया.

रात्रि में क्षेत्रवासियों ने मंदिरों तथा अपने घरों के दरवाजे पर  जय श्रीराम, स्वस्तिक, ॐ आदि का रंग बिरंगी रंगोली बनाकर उसपर दीप जलाकर सजाया. 

पूरे क्षेत्र को भगवा पताका से पाट दिया गया था. कई स्थानों पर श्रीराम दरबार की झांकी बनाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया. 

वहीं अधिकांश स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोमवार को सुबह से देर रात तक उत्सव के माहौल में समूचा क्षेत्र खुशी के सागर में डुबकी लगाते रहा.

हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी. हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आंखों में बसा लेना चाहता था.


वारिसलीगंज विष्णु मिल कॉलोनी में 24 घंटे का अखंड रामनाम संकीर्तन के बाद प्रसाद वितरण कर लंगर का आयोजन किया गया. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी बीच बाजार में श्रीसत्यनारायण पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया.


पचमुखी हनुमान मंदिर में रात्रि में भजन कीर्तन कर हलवा का प्रसाद बांटा गया. मुड़लाचक भगवती मंदिर को सजाकर भजन कीर्तन किया गया. 

पुरानी बैंक रोड में पप्पू लोहानी के नेतृत्व में श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा कर 21 किलो का लड्डू का भोग लगाया तथा उसे लोगों के बीच में बांटा गया. जबकि उत्तर बाजार वैष्णो माता मंदिर में रसदार बुंदिया प्रसाद वितरित किया गया.

शेरपुर गांव के श्रीराम भक्तों ने श्रीराम दरबार की भव्य झांकी निकाल कर समूचे नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया. गुमटी रोड हनुमान शिव मंदिर में सत्यनारायण स्वामी की पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया गया. इसी तरह संत जॉन्स पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, स्टेशन रोड हनुमान मंदिर, माफी गली के भारतमाता पूजा समिति आदि में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रात में दीपावली मनाई गई.

दूसरी ओर, कोचगांव तथा मकनपुर श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भंडारा का आयोजन कर लोगों को भरपेट खिलाया गया तथा रात भर गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन चलता रहा. 

बाली, मंजौर, सौर दौलतपुर, अपसढ़, खानापूर, मालीचक, नारोमुरार, कुंभी, बाघीबारडीहा, सिमरी, माफी, साहपुर, कुटरी, चैनपुरा, दोसुत, बेलधा, चिरैया, जमुआवाँ सहित क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सोमवार को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची रही.









वीडियो देखें :






No comments