श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा की खुशी में संत जॉन्स पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने निकाली आकर्षक झांकी, मिठाई बांटकर, दिए जलाकर तथा पटाखे फोड़कर मनाया जश्न
Ayodhya में सोमवार को भव्य, दिव्य और नव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में Nawada जिलांतर्गत वारिसलीगंज नगर के मेन रोड स्थित St. Johns Public School के विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली गई.
स्कूली बच्चों ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान बनकर लोगों का मन मोह लिया. प्रज्ञा ने राम, सिया ने सीता, सेजल ने लक्ष्मण तथा दर्जनों बच्चों ने हनुमान का किरदार निभाया.
वर्ग 9 की अलीसा और मीनू ने भगवान श्रीराम की सुंदर आकृति बनाई. विद्यार्थियों ने पूरे परिसर में झांकी के साथ जय श्रीराम, जय हनुमान का नारा लगाते लगाते हुए भ्रमण किया.
विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार ने पूर्ण श्रद्धा भाव से श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की आरती उतारी तथा क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया.
विद्यालय के प्रबंध निदेशक बिपिन कुमार, निदेशक सुनील कुमार, उमेश प्रसाद, मोती गुप्ता, प्राचार्य संतोष कुमार, गुलशन कुमार, प्रेम राज, सोनू कुमार समेत सैंकड़ों विद्यार्थियों ने प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रात्रि में मिट्टी के दिए जलाए, पटाखे फोड़े तथा मिठाई बांटकर खुशी प्रकट की.





No comments