संत टेरेसा इंग्लिश हाईस्कूल का 15 वां स्थापना दिवस एवं स्काउट एण्ड गाइड का दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न
Nawada जिले के वारिसलीगंज मुख्यालय स्थित संत टेरेसा इंग्लिश हाईस्कूल में गुरुवार को विद्यालय का 15 वां स्थापना दिवस सह स्काउट एंड गाइड का दीक्षांत समारोह मनाया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वारिसलीगंज BDO डा. पंकज कुमार, थानाध्यक्ष Inspector रूपेश कुमार सिन्हा तथा BMP अविनाश कुमार थे. छात्रों द्वारा सबसे पहले Prayer Dance किया गया. उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
विद्यालय के Principal अनूप थॉमस ने सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद Scout & Guide का झंडोत्तोलन बीडीओ पंकज कुमार द्वारा किया गया.
बच्चों ने पासिंग आउट परेड किया और दीक्षा ली. उन्हें स्काउट एंड गाइड की तरफ से मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.आदित्य कुमार को Best कैडेट स्काउट और रोशनी कुमारी को बेस्ट कैडेट गाइड Award दिया गया.
इस अवसर पर राज्य मुख्यालय आयुक्त शाहबाज सर ने बच्चों को स्कॉट एंड गाइड के बारे में जानकारी दी. उनके साथ संयुक्त राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण कुमार भारती तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रियांशु राज भी उपस्थित थे.
St. Teresa English High School में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की पहली यूनिट का गठन किया गया है. इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
विद्यालय के प्राचार्य अनूप थॉमस ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने की शिक्षाप्रद बातें बताई. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
No comments