पुलिस ने दौलतपुर पेट्रोल पंप लूट कांड के दो लुटेरे को किया गिरफतार, लूटी गई मोबाइल बरामद
Nawada जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक माह पहले हुई लूट मामले का पुलिस ने सफलता पूर्वक उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास लूटी गई दो मोबाइल बरामद किया है.
इस संबंध में गुरूवार को पकरीबरावां SDPO महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया कि 22 जनवरी 2025 को नगर परिषद के चैनपुरा गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रौशन कुमार से वारिसलीगंज - खराट पथ पर दौलतपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास तीन - चार की संख्या में रहे अपराधियों ने मोबाइल, 15 हजार रूपये तथा सोने का चैन लूट लिया था.
पीड़ित के आवेदन पर वारिसलीगंज थाना कांड संख्या - 47/25 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले को SP ने गंभीरता के साथ लेते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया.
टीम में Warisaliganj थानाध्यक्ष तथा डीआईयू टीम को शामिल गया था. उन्होंने बताया कि गठित टीम ने सटीक आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलीजेंसी के आधार पर इस लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर शेखपुरवा गांव निवासी स्व. भरत यादव का 19 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार तथा योगेन्द्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र राजबलभ कुमार शामिल है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई दो मोबाइल बरामद किया गया है. SDPO श्री चौधरी ने बताया कि गिरफतार सभी अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है.
पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मौके पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष Inspector रूपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
No comments