विवेकानंद पब्लिक स्कूल, वारिसलीगंज में आयोजित हस्तशिल्प प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन
Nawada जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय स्थित CBSE based Vivekanand Public school में शनिवार को हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें वर्ग प्रथम से 10वीं तक के कुल 350 बच्चों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता को सुगम बनाने के लिए विद्यार्थियों को चार ग्रुप, ग्रुप - A, ग्रुप - B, ग्रुप - C एवं ग्रुप - D में बांटा गया. ग्रुप - A में वर्ग प्रथम से तृतीय तक के बच्चों को रखा गया जबकि ग्रुप - B में वर्ग चतुर्थ एवं पंचम वर्ग के बच्चों को.
बता दें कि आए दिन इस विद्यालय में तरह-तरह की प्रतियोगिताएँ होते रहती हैं जिससे बच्चे पठन-पाठन के अलावा अन्य क्रियाकलापों में भी सक्रीय दिखते हैं.
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में विद्यालय के शिक्षक सीताराम कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, हरे राम, नीलू कुमारी, बबिता कुमारी, सुनीता कुमारी, विनोद कुमार विनीत, जूही कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभाई.
No comments