Header Ads

Breaking News

7th Pay Commission : होली से पहले मिला बम्पर बोनस ! केंद्रीय कर्मचारियों की 27,000 रुपये बढ़ी सैलरी, 42 फीसदी मिलेगा डीए.     

 


7th Pay commission DA Hike: 


देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central govt employees) और पेंशनर्स को होली से पहले बड़ा तोहफा मिल गया है. सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा कर दिया है. मोदी कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में इजाफे को मंजूरी दे दी गई है. इस मंजूरी के बाद में कर्मचारियों की सैलरी में 27,000 रुपये से भी ज्यादा का इजाफा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा हो गया है. 


हो गया 4 फीसदी का इजाफा : 


AICPI इंडेक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा. इस समय पर कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था, लेकिन अब इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो गया है. 


42 फीसदी मिलेगा डीए : 


होली से पहले हुई कैबिनेट मीटिंग से जानकारी मिली है कि कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. AICPI-IW के आधार पर ही महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है. 


किस कर्मचारी की बढ़ेगी कितनी सैलरी? 


बता दें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इनकी सैलरी में प्रतिमाह 720 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56900 रुपये प्रतिमाह है तो इनकी सैलरी में प्रति माह 2276 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना आधार पर 27312 रुपये सैलरी बढ़ेगी. सरकार की तरफ से जल्द ही सैलरी बढ़ने का ऐलान हो सकता है.


होली से पहले जारी हो सकता है नोटिफिकेशन : 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि पीएम मोदी होली से पहले इसका ऐलान कर सकते हैं. होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा. मार्च की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होना है. कर्मचार‍ियों को दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा. 


कैसे की गई महंगाई भत्ते की गणना? 


कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) और महंगाई राहत की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो करता है. इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है. पिछले साल जुलाई 2022 में 4% का DA Hike किया गया था. अब एक बार फिर 4% का इजाफा किया गया है. 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी होगी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4% की गई है. 


पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में भी इजाफा : 


देश के लाखों पेंशनर्स को भी सरकार ने होली गिफ्ट दिया है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4% का इजाफा हुआ है. मतलब पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा. कुल मिलाकर त्योहार से पहले मोदी सरकार (Modi Government) ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत कर्मचारी और पेंशनर्स का पैसा बढ़ा दिया है. 


जुलाई में भी 4 फीसदी बढ़ा था डीए  : 


आपको बता दें अगर कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो महंगाई भत्ते 42 फीसदी की दर पर पहुंच जाएगा. जुलाई 2022 में भी सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था. DA और DR में होने वाली बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.

No comments