BIHAR CM Nitish: नीतीश ने अपने डेथ सर्टिफिकेट पर किया साईन- उपेंद्र कुशवाहा.
बिहार में नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं.
Highlights
उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ दिन पहले ही JDU छोड़ा है.
कुशवाहा ने बिहार में MLC की कुर्सी भी छोड़ दी.
कुशवाहा ने ये बयान अपनी यात्रा के दौरान दिया.
पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जदयू से अलग होने के बाद विरासत बचाओ नमन यात्रा पर बिहार का दौरा कर हैं. इस दौरान वो जनता को ये बताने कि कोशिश कर रहे हैं कि वो नीतीश कुमार के उस फैसले के खिलाफ होकर अलग हुए हैं जिसके खिलाफ कभी उन्होंने नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया था लेकिन नीतीश कुमार के एक फैसले ने उन्हें झटका दिया और वो आज उनसे अलग हो गए. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोला जो शायद इसके पहले नीतीश कुमार पर इस तरह कि बाते नहीं कही हो.
उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार ने अपने उतराधिकारी की घोषणा की थी, वो मेरे जैसे हजारों लाखों उनके पुराने सहयोगी के लिए बड़ा झटका था. उसी दिन तय हो गया था उन्होंने अपने डेथ सर्टिफिकेट पर साईन कर दिया है और उसी दिन उनकी राजनीतिक पाली खत्म हो गई थी. उपेन्द्र कुशवाहा यही नहीं रुकते हैं. आक्रामक होकर उन्होंने एलान कर दिया कि अब मैं उनकी राजनीति को खत्म कर दूंगा, उनकी राजनीति को आगे नहीं बढ़ने दूंगा ये मेरा प्रण है, चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े.
उपेन्द्र कुशवाह कहते हैं कि आज मैं अकेले इस काम को पूरा करने निकला हूं लेकिन बहुत जल्द मेरे साथ कई लोग जुड़ेंगे जो इस मिशन में मेरे साथ होंगे क्योंकि सिर्फ मैं ही नहीं बहुत लोग हैं जो 2005 के पहले वाला दौर फिर से नहीं आने देना चाहते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने ये बातें मीनापुर में अमर शहीद जुब्बा सहनी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने और सभा को संबोधित करते हुए अपनी यात्रा के दौरान दिया.
No comments