Header Ads

Breaking News

नवादा रेलवे स्टेशन पर चलती मेमू ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-गया रेलखंड अंतर्गत Nawada  स्टेशन के दो नम्बर रेलवे गुमटी के पास चलती ट्रेन से सोमवार की सुबह एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि गया से नवादा की ओर आ रही मेमू ट्रेन से रेलवे गुमटी नम्बर दो के पास एक युवक उतरने का प्रयास कर रहा था. अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे चला गया. फलस्वरूप, ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने मृत युवक की पहचान कराने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका. नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.




No comments