जनस्वास्थ्य रक्षक संघ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष डा. बाल्मीकि शर्मा के निधन पर लगा शोक संवेदनाओं का तांता
Nawada जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोचगांव ग्राम निवासी तथा बिहार प्रदेश जनस्वास्थ्य रक्षक संघ उपाध्यक्ष डा. बाल्मीकि शर्मा के निधन पर क्षेत्र के सामाजिक तथा राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख प्रकट किया है.
श्री शर्मा ने वसंत पंचमी 3 फरवरी 025 दिन सोमवार को ब्रह्ममुहुर्त 3:30 बजे झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के चुटिया मोहल्ला स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली थी. वे करीब 85 वर्ष के थे.
उनके पार्थिव शरीर को रांची से पैतृक गांव कोचगांव लाया गया जहां परिजनों, शुभ चिंतकों तथा ग्रामीणों ने उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई दी. तत्पश्चात 3 फरवरी की रात्रि में ही बाढ़ के उमानाथ महादेव मंदिर के पास सती स्थान स्थित गंगा तट के शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि स्व. बाल्मीकि शर्मा लगभग 50 वर्षों तक अपने पैतृक गांव कोचगांव में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में दीन - दुखियों की स्वास्थ्य सेवा में दिन-रात तत्पर रहे. वर्ष 1977 में जनता पार्टी के तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजनारायण के शासन काल में उन्हें कोचगांव में एक हजार की जनसंख्या पर जनस्वास्थ्य रक्षक के रूप में चयन किया गया था.
स्व. शर्मा एक कुशल ग्रामीण चिकित्सक के साथ-साथ लोक कलाकार के रूप में भी अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध थे. जीवन भर उन्होंने अपनी जन्मभूमि की सेवा की. गांव वाले उन्हें प्यार से "मुनिराज" कहकर पुकारते थे.
उनके एक मात्र सुपुत्र अजीत कुमार शर्मा फिलवक्त Blue Cross दवा कंपनी में झारखंड प्रदेश के Regional manager के पद पर कार्यरत हैं.
वहीं, उनके एकमात्र भतीजा चंद्रमौलि शर्मा अधिवक्ता, पत्रकार तथा जनता दल (यूनाइटेड) के नवादा जिला महासचिव हैं. साथ ही, वे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष, अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव, हिंदी मासिक पत्रिका "स्वत्व" के जिला ब्यूरो प्रमुख तथा News Today 365 के प्रमुख हैं.
डा. बाल्मीकि शर्मा के स्वर्गवास से पूर्व 18 जनवरी 025 की रात्रि 8:30 बजे उनके छोटे चचेरे भाई ग्रामीण चिकित्सक डा. नवल किशोर शर्मा का कोचगांव स्थित अपने घर पर निधन हो गया था. वे भी जनस्वास्थ्य रक्षक के रूप में कार्यरत रहे तथा ग्रामीणों की आजीवन स्वास्थ्य सेवा की. इनके निधन से बाल्मीकि शर्मा बहुत सदमे में थे. अंतत: नवल किशोर शर्मा के श्राद्ध कर्म संपन्न होने के दो दिनों के बाद ही उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए.
ग्रामीण चिकित्सक डा. बाल्मीकि शर्मा तथा डा. नवल किशोर शर्मा के निधन पर विधायक अरुणा देवी, नवादा विधि महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डा. डी.एन. मिश्रा, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य भाजपा नेता आल्हा बहादुर सिंह, शिक्षाविद् डा. गोविंद जी तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक बाल्मिकी पांडेय,
जिला पार्षद गीता देवी, प्रखंड प्रमुख रवि देवी, मुखिया नीतू देवी, पूर्व मुखिया रामरतन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद सिंह, पैक्स अध्यक्ष कामदेव सिंह, पूर्व मुखिया बिंदुल राउत, पूर्व सरपंच रामबचन ठाकुर, पूर्व पंसस सुपेंद्र पासवान, अखिल भारतीय धानुक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक विजय कुमार राय,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक डा. रणजीत कुमार, अभाविप नगर अध्यक्ष प्रो. डा. रविंद्र कुमार रवि, भाजपा जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुसुम कुमारी मंजुबाला, जदयू नवादा जिला उपाध्यक्ष सह नगर परिषद उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, सकल यादव,
जेडीयू जिला महासचिव महेश भाई पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय, नगर जदयू अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमन कुमार, आरएसएस के शंभू शरण, लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, विजय कुमार गांधी, सच्चिदानंद प्रसाद, उमेश प्रसाद वर्मा, दिनेश प्रसाद चौरसिया आदि ने दोनों के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है.
No comments