NDA कार्यकर्ताओं ने Delhi प्रदेश विधानसभा चुनाव तथा UP के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की खुशी में बाटी मिठाइयां तथा जमकर उड़ाए गुलाल
Nawada जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित JDU कार्यालय में शनिवार की शाम दिल्ली प्रदेश विधानसभा चुनाव तथा उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर NDA कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई.
इस जीत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए लोगों ने एक-दूसरे के मुंह में रसगुल्ला खिलाई. इसके बाद एक-दूसरे के गाल पर गुलाल लगा कर खुशियां प्रकट की.
मौके पर जदयू के नवादा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, वारिसलीगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जेडीयू जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय, जदयू जिला महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, अखिल भारतीय धानुक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार राय,
वारिसलीगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष अजय कुमार राय, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष (प.) चंदन कुमार, नगर जदयू अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, नगर मंडल भाजपा प्रभारी रंजन कुमार, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमन कुमार, प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष पूर्व पंसस राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रखंड जेडीयू उपाध्यक्ष सुनील दास, प्रखंड जेडीयू मंत्री संजय कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
उत्साह से लबरेज NDA कार्यकर्ताओं ने PM नरेंद्र मोदी, JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष सह Bihar के CM नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM Yogi आदित्यनाथ तथा NDA के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए.
एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए 2025 - फिर से नीतीश का संकल्प दोहराया.
Video देखें :
No comments